राशिनुसार वृक्षों की सेवा करने से लाभ

 


हर व्यक्ति चाहता है कि उसे जीवन में हर सुख मिले, उसकी कार्यों की सर्वत्र सराहना हो उसे हर क्षेत्र में सफलता मिले, इसके लिए वह हर जतन भी करता है । लेकिन क्या आप जानते है कि वृक्ष भी आपके मित्र आपके मददगार हो सकते है।

जी हाँ यह बिलकुल सत्य है । हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार वृक्षों में शक्तियाँ विधमान होती है जो उनकी पूजा / सेवा करने वालो की मदद भी करती है ।

शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को जीवन में वृक्ष अवश्य ही लगाने चाहिए । वृक्षों को लगाने एवं उनकी सेवा करने से उन वृक्षों में रहने वाली शुभ शक्तियाँ हमारी मित्र हमारी मददगार बन जाती है ।


ज्योतिष के अनुसार सभी राशियों के लिए अलग-अलग वृक्ष बताए गए हैं। इन वृक्षों की विधि-विधान से पूजा करने पर कुंडली में स्थित सभी नौ ग्रहों के दोष सहज ही दूर होते हैं। यदि कोई व्यक्ति इनकी विधिवत पूजा नहीं कर पाता हो तो वह प्रतिदिन केवल एक लोटा जल अपनी राशि से संबंधित वृक्ष में चढ़ाएं। ऐसा करने पर भी जातक को सकारात्मक फल प्राप्त होते है।


इन वृक्षों / पौधों की सेवा करने के शुभ प्रभाव से व्यक्ति सदैव निरोगी, सुखी और समृद्धिशाली रहता है।ध्यान रहे कि जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।

अपनी राशि अनुसार यहाँ पर बताये गए वृक्षों / पौधों को नित्य प्रात: एक लोटा जल अर्पित करें :-

vraksh

1.मेष एवं वृश्चिक राशि :- मेष एवं वृश्चिक राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी मंगल ग्रह के लिए ‘खैर’ के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें मंगलवार के दिन लाल कपडे में खैर की जड़ या चन्दन की लकड़ी को लाकर अपनी तिजोरी में रखे ।

2.वृषभ एवं तुला राशि :- वृषभ एवं तुला राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी शुक्र ग्रह के लिए ‘गूलर’ के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें ।

इस राशि के जातक शुक्रवार के दिन गूलर के पेड़ की जड़ या पलाश के फूलो को सफ़ेद कपडे में लपेटकर अपने घर/करोबार की तिजोरी में रखे ।


3.मिथुन एवं कन्या राशि :-मिथुन एवं कन्या राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी बुध ग्रह के लिए ‘अपामार्ग’ के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें ।

इस राशि के जातक बुधवार के दिन अपामार्ग के पेड़ की जड़ या लकड़ी को अपनी तिजोरी में रखे ।

4.कर्क राशि : -कर्क राशि के जातक ‘पलाश’ के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें एवं पलाश के फूलो को अपनी तिजोरी में रखे । धन का आभाव नहीं रहेगा ।

5.सिंह राशि :-सिंह राशि के जातक ‘आंकड़े के पौधे’ पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें ।

इस राशि के जातक रविवार को आंकड़े के फूलो को अपनी तिजोरी में रखे, भाग्य साथ देने लगेगा ।

6.धनु एवं मीन राशि :-धनु एवं मीन राशि के जातक ‘पीपल’के वृक्ष पर नित्य (रविवार को छोड़ कर ) एक लोटा जल अर्पित करें ।

इस राशि के जातक गुरुवार के दिन पीपल या पीले चन्दन की लकड़ी को अपने धन स्थान में रखे धन का कभी भी अभाव नहीं रहेगा ।

7.मकर एवं कुंभ राशि :-मकर एवं कुंभ राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी शनि ग्रह के लिए ‘शमी’ के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें ।

इस राशि के जातक काले कपडे में शमी के पेड़ की जड़ को अपनी तिजोरी में रखे, कार्यो से अवरोध दूर होने लगेंगे ।

इन्हीं पेड़ों की लकड़ियों से संबंधित राशियों के ग्रहों की शांति हेतु हवन भी करना श्रेष्ठ होता है । हमारे पूर्वजो ने पेड़ों की रक्षा के लिए पेड़ों में जल चढ़ाने की परंपरा बनाई थी ताकि धर्म के कारण लोग पेड़ों पर जल अर्पित करके उनकी सेवा और रक्षा करते रहे।
इन पेड़ों की पूजा, इन्हे जल अर्पित करने से हमारी कई समस्याएं दूर होती हैं 



दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य  कंटेंट पढ़ने के लिए हमसे जुडे रहें आपके अपने एस्ट्रो गुरुदेव संतोष त्रिपाठी के साथ। अगर आपकी कोई राय है ? तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं …..धन्यवाद ।



▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
यदि किसी को भी कोई भी प्रेत बाधा या किसी का किया कराया हो । कोई रास्ता नजर न रहा हो बहुत जगह दिखाने के बाद भी आराम न मिल रहा हो तो आप गुरुदेव संतोष त्रिपाठी जी से मिल सकते है।

बाबा गोरखनाथ और मां कालका की कृपा से निराश नहीं होना पड़ेगा विश्वास करें जरूर ठीक हो जाएंगे
सर्व रोग स्मृति चिकित्सा,    ईश्वरीय चिकित्सा,   शनिवार विशेष हवन पूजा, दैवीय समस्या समाधान 
आत्मिक कल्याण एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए साधनात्मक मंत्र प्रशिक्षण,
पितृ दोष , प्रेत बाधा , तंत्र बाधा समस्या के निवारण हेतु यह वेबसाइट देखें ..  * 👇
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
webpage:-
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
if  you want to join our Dham Group click on link👇
👉Telegram group :-  https://t.me/deviksamadhan
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  

GURUDEV SANTOSH TRIPATHI

आम इंसान की समस्‍याओं और चिंताओं की नब्‍ज पकड़कर बाजार में बैठे फर्जी बाबा और ढोंगी लोग ज्‍योतिष के नाम पर ठगी के लिए इस प्रकार के दावे करते हैं। ज्‍योतिष विषय अपने स्‍तर पर ऐसा कोई दावा नहीं करता।

Post a Comment

Previous Post Next Post