घर में चांदी का कछुआ लगाने से फायदे
धन की कमी होती है दूर
अगर आप घर में धन की कमी जैसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको चांदी का कछुआ रखना चाहिए. वास्तु के मुताबिक कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इसके लिए एक कांच का बर्तन लें और उसमें थोड़ा पानी डाल दें. अब इसमें कछुए को रख दें. आप चाहे तो बिना पानी के खाली कांच के बर्तन में भी चांदी का कछुआ रख सकते हैं. इससे धन की कमी दूर होगी और पैसा कमाने के नए आयाम भी मिल सकते हैं.
व्यापार में फायदा
जिन लोगों को व्यापार में घाटा झेलना पड़ रहा है, उन्हें चांदी के कछुए की मदद लेनी चाहिए. इसके लिए वे चांदी के कछुए की बनी हुई अंगूठी को पहन सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुआ अक्सर पानी में ही रहता है और इस कारण इसका संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना जाता है. कछुए की अंगूठी को पहनने से पहले उसे कच्चे दूध में रखें और पूजा-पाठ के बाद ही इसे धारण करें.
स्टूडेंट्स के लिए
अगर आपका बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लग रहा है या फिर मेहनत के बावजूद रिजल्ट अच्छे नहीं आ रहे हैं, तो आप इसके लिए वास्तु शास्त्र की मदद ले सकते हैं. पढ़ने की जगह पर चांदी के कछुए को रखें. कहते हैं कि इससे प्रभावित बच्चे का मन शांत होगा और वह पढ़ाई में ठीक से ध्यान लगा पाएगा.