घर में फेंगशुई ऊंट को रखने के फायदे
घर से नकारात्मक्ता होगी दूर
कहते हैं कि इस तरह के ऊंट को घर के मेन गेट पर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है और घर के सदस्यों में पॉजिटिविटी बनी रहती है. आप चाहे तो घर में ऐसे ऊंट का जोड़ा भी रख सकते हैं. अगर घर की एंट्रेस चौड़ी हैं, तो ऊंटों का ऐसा जोड़ा जिनका मुंह बाहर की तरफ हो, रखना ज्यादा बेहतर है. अगर आप सौभाग्य वृद्धि चाहते हैं तो ऊंट का मुंह अंदर किए हुए मूर्ति को लगाइए.
रिलेशनशिप में मजबूती
घर में अगर वास्तु दोष या अन्य वजहें दस्तक दे दे तो इससे रिश्तों में खटास भी आ जाती है. इतना ही नहीं आपसी तालमेल के बावजूद पति-पत्नी तक में झगड़े होने लगते हैं. वे समझ नहीं पाते हैं कि इन झगड़ों के पीछे वास्तु से जुड़े नियमों की अनदेखी हो सकती है. ऐसे में वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर को व्यवस्थित करना शुभ रहता है. हालांकि, फेंगशुई ऊंट को लगाकर भी घर में हो रहे झगड़े कम किए जा सकते हैं. आप चाहे तो अपने बेडरूम में ऐसे ऊंट की तस्वीर भी लगा सकते हैं.आप ऊंटों के जोड़े की मूर्तियां, पेंटिंग या फिर कुशन कवर्स भी रख सकते हैं.
बच्चों की पढ़ाई के लिए
अगर आपका बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लग रहा है या फिर मेहनत के बावजूद रिजल्ट अच्छे नहीं आ रहे हैं, तो आप इसके लिए फेंगशुई वास्तुशास्त्र की मदद ले सकते हैं. पढ़ने की जगह पर फेंगशुई ऊंट को रख दें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से बच्चे के अंदर एकाग्रता आती है और उसका अथिर मन भी शांत महसूस करेगा. कुछ समय बाद आप उसके रिजल्ट के जरिए बदलाव देख पाएंगे.