आर्थिक स्थिति है खराब तो धनतेरस पर करें कमलगट्टे का यह उपाय, माता लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

 ज्योतिष शास्त्र में कमलगट्टे का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। आपको भी धनतेरस पर यह उपाय जरूर करने चाहिए।



धनतेरस का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी को आप आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। इस दिन इनकी पूजा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है, लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि कमलगट्टे से भगवान को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है।

धनतेरस पर लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन अगर आपने इस दिन कमलगट्टे का यह आसान उपाय कर लिया, तो आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं होगी। 

क्या होता है कमलगट्टा? (What Is Kamal Gatta)



कमल के फूल के बीज को कमलगट्टा कहा जाता है और यह तो आप जानते ही होंगे कि कमल को देवी लक्ष्मी का निवास स्थान कहा जाता है। आपने तस्वीरों में भी देखा होगा की माता लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं। 

इसलिए सफलता, प्रसिद्धि, समृद्धि पाने के लिए कमलगट्टा सबसे सही उपाय है। इसलिए हिंदू धर्म में कमल के बीज का भी कमल जितना ही महत्व है।

1- माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमलगट्टे से बनी माला का उपाय कर सकते हैं। जिस प्रकार आप महादेव या अन्य देवताओं की पूजा के लिए रुद्राक्ष माला का प्रयोग करते हैं। (कमल गट्टे की माला के फायदें)

इसी प्रकार कमलगट्टा माला का प्रयोग विशेष रूप से माता लक्ष्मी की उपासना के लिए प्रयोग किया जाता है।  धनतेरस के दिन आप कमलगट्टे की माला से  माता लक्ष्मी का जाप करें, इससे माता प्रसन्न होती है।

2- धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को कमल के बीज चा  कमलगट्टे की माला और मखाने की खीर बनाकर उन्हें चढ़ाएं। देवी लक्ष्मी को उनकी पसंद का प्रसाद चढ़ाने से माता अवश्य प्रसन्न होंगी और उनकी कृपा से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही नौकरी और व्यवसाय में अच्छी प्रगति होगी। 

3- व्यावसायिक उन्नति के लिए धनतेरस के दिन अपने ऑफिस या कार्यस्थल पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो रखें और उन पर कमलगट्टे की माला चढ़ाएं। ऐसा करने से उस स्थान पर माता का आर्शिवाद प्राप्त होता है। जिससे आपके व्यापार में अच्छी प्रगति होती है। 


भगवान विष्णु के वैभवशाली होने का कारण देवी लक्ष्मी के स्वरूप महालक्ष्मी को माना जाता है। धार्मिक एवं ज्योतिष दृष्टि में मां महालक्ष्मी का पदमा स्वरूप अत्यंत महत्व रखता है। पदमा को ही धन की मूल देवी माना जाता है। पदमा शब्द का निर्माण पदम से हुआ है जिसका अर्थ है कमल। यही कारण है कि मां लक्ष्मी को महाविद्या कमला के नाम से भी जाना जाता है।

कमल गट्टे की माला के उपाय (Lotus Seeds Mala Remedies)



  • किसी भी शुक्रवार से शुरू कर आने वाले 21 दिनों तक यज्ञ करें और उसमें 108 कमलगट्टों की आहुति दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति शीघ्र प्रसन्न होंगी।

  • व्यापार में तेजी लाने के लिए दुकान में कमलगट्टे की माला पर मां लक्ष्मी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें।

  • मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें कमल गट्टे की माला पहनाएं। इससे मां लक्ष्मी का वास आपकी तिजोरी में बना रहेगा।

  • हर बुधवार को 108 कमलगट्टे के बीजों को जल में प्रवाहित करते हुए मां लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप करने से घर में पसरी दरिद्रता दूर हो जाती है।

  • गले में तुलसी माला की तरह ही कमल गट्टे की छोटी माला धारण करने से व्यक्ति का धन बाधक दोष दूर होता है।
  • कमल गट्टे की माला से 'श्री जगतप्रसूते नम:' मंत्र का जाप करने से धन के विभिन्न स्रोत खुलते हैं और रुका हुआ पैसा लौट आता है।
  • 5 शुक्रवार तक मां लक्ष्मी को घी में कमल गट्टा मिलाकर भोग लगाने से कुंडली में राजयोग जागृत हो जाता है।
  • 108 मनकों वाली कमल गट्टे की माला को लाल चंदन लगाकर रोजाना पूजा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी आती है।

  • भुने हुए कमल यानी कि मखाने की खीर मां लक्ष्मी को चढ़ाने से घर में धन के साथ साथ अन्न के भंडार भी भरे रहते हैं।

  • पंचमेवा में मखाने मिलाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से और कमल (कमल के फूल के उपाय) गट्टे की माला पर शहद छिड़कर उसे किसी डिब्बी में अच्छे से बंद करके मात्र 11 शुक्रवार तक तिजोरी में रखने से निर्धनता समाप्त हो जाती है। ध्यान रहे 11 शुक्रवार पूरे होने के बाद उस शहद लगी कमल गट्टे की माला को जल में प्रवाहित कर दें।

  • तो ये थे कमल गट्टे की माला के कुछ उपाय। 

    अगर आपको यह POST अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुडे रहें आपकी अपनी वेबसाइट(BLOG) GURUDEV SANTOSH TRIPATHI के साथ। अगर आपकी कोई राय है ? तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।



▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
यदि किसी को भी कोई भी प्रेत बाधा या किसी का किया कराया हो । कोई रास्ता नजर न रहा हो बहुत जगह दिखाने के बाद भी आराम न मिल रहा हो तो आप गुरुदेव संतोष त्रिपाठी जी से मिल सकते है।

बाबा गोरखनाथ और मां कालका की कृपा से निराश नहीं होना पड़ेगा विश्वास करें जरूर ठीक हो जाएंगे
सर्व रोग स्मृति चिकित्सा,    ईश्वरीय चिकित्सा,   शनिवार विशेष हवन पूजा, दैवीय समस्या समाधान 
आत्मिक कल्याण एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए साधनात्मक मंत्र प्रशिक्षण,
पितृ दोष , प्रेत बाधा , तंत्र बाधा समस्या के निवारण हेतु यह वेबसाइट देखें ..  * 👇
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
webpage:-
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
if  you want to join our Dham Group click on link👇
👉Telegram group :-  https://t.me/deviksamadhan
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬  
GURUDEV SANTOSH TRIPATHI

आम इंसान की समस्‍याओं और चिंताओं की नब्‍ज पकड़कर बाजार में बैठे फर्जी बाबा और ढोंगी लोग ज्‍योतिष के नाम पर ठगी के लिए इस प्रकार के दावे करते हैं। ज्‍योतिष विषय अपने स्‍तर पर ऐसा कोई दावा नहीं करता।

Post a Comment

Previous Post Next Post