धनतेरस का पर्व हिन्दुओं में बहुत शुभ माना जाता है और इस दिन लोग कुछ विशेष चीजों की खरीदारी करते हैं। इस दिन खरीदारी से आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। यह पर्व दिवाली के दो दिन पहले यानी कि त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है।
सदियों से धनतेरस के दिन कई विशेष चीजें खरीदने की सलाह दी जाती है। धनतेरस पर मुख्य रूप से सोना, चांदी, गोमती चक्र, पीतल के बर्तन, धनिया और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इन चीजों के साथ इस दिन नमक खरीदने का भी विशेष महत्व होता है।
यदि आप धनतेरस के दिन नमक खरीदती हैं तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपको आर्थिक लाभ होता है। यही नहीं धनतेरस के दिन नमक के कई उपाय आपके जीवन में समृद्धि लाने में भी मदद करते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें धनतेरस के दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए और इससे क्या फायदे हैं।
धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ क्यों माना जाता है
ज्योतिष में मान्यता है कि नमक समुद्र से निकलता है और माता लक्ष्मी का अवतरण भी समुद्र से हुआ है। वहीं धनतेरस का पर्व धन्वन्तरि जी के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है जो समुद्र से ही बाहर आए थे। इसलिए धनतेरस के दिन नमक खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस के दिन अन्य चीजों के साथ नमक खरीदना बहुत शुभ होता है और इससे आपके जीवन में समृद्धि आ सकती है। इसके साथ ही आपको इस दिन किसी को भी दान में नमक न देने की सलाह दी जाती है और आपको नमक किसी को उधार भी नहीं देना चाहिए।
धनतेरस के दिन आजमाएं नमक के उपाय
ऐसा माना जाता है कि यदि आप धनतेरस के दिन नमक के कुछ उपाय आजमाती हैं तो सदैव खुशहाली बनी रहती है। आइए जानें इस दिन आपको कौन से ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिए।
धनतेरस के दिन रसोई में रखें नमक
धनतेरस के दिन आप 5 किलो खड़ा नमक खरीदें और इसे लाल कपड़े में बांधकर किचन में किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े। उस स्थान पर नमक को रखा रहने दें और यह पूरे साल ऐसे ही रखें।
एक साल बाद अगले धनतेरस में इसे घर के आस-पास किसी नदी में इस नमक को प्रवाहित करें और उसके स्थान पर फिर से नमक बांधकर रख दें। इस उपाय से आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और आर्थिक लाभ भी होगा। इसके साथ ही आप धनतेरस के खरीद रही हैं उसे किचन में रोज इस्तेमाल करें, इससे कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है।
धनतेरस के दिन नमक के पानी से करें स्नान
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी सेहत ठीक नहीं रहती है और उसका सही कारण भी नहीं पता चल पाता है तो आप धनतेरस के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाएं और उस पानी से स्नान करें। परिवार के सभी सदस्य इस पानी से स्नान करें। इससे आपको बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और सुख समृद्धि बनी रहेगी।
धनतेरस के दिन नमक के पानी से लगाएं पोछा
यदि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है और आपके बनते काम भी बिना वजह बिगड़ जाते हैं तो आप धनतेरस के दिन पोछे के पानी में नमक मिलाएं और इस पानी से पूरे घर की सफाई करें।
इससे आपके घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। यदि आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच बिना वजह झगड़े होते हैं और घर में कलह-क्लेश बना रहता है तो आप यह उपाय जरूर आजमाएं।
इससे सभी दोषों से मुक्ति मिलती है। कई बार घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है जिसके कारण ऐसी परेशानियां होने लगती हैं। नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।
घर की इन दिशाओं में रखें नमक
यदि आप धनतेरस के दिन एक छोटी कांच की कटोरी में नमक भरकर घर की उत्तर या पूर्व दिशा में रखेंगी तो ये धन को आकर्षित करने में मदद करेगा। इस उपाय से आपको धन लाभ होने के साथ कर्ज से मुक्ति भी मिलेगी और आर्थिक हानि से बचे रहेंगे।
यदि पति और पत्नी के बीच बिना वजह झगड़े होते हैं तो आप बेडरूम में एक कटोरी में नमक रखें। इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है और लड़ाई-झगड़ों से मुक्ति मिलती है।