इस मंत्र का उच्चारण आपके मन से सभी प्रकार के भय को समाप्त करता है। यह शत्रुओं पर विजय पाने में सहायता करता है। मंत्र जाप से मानसिक शांति और तनाव मुक्त जीवन मिलता है। माँ काली शत्रु नाशक मंत्र लाभ छुपे हुए शत्रुओं और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शत्रुओं का नाश करता है। जीवन में आने वाली बाधाओं और कठिनाइयों को दूर करता है।
जिंदगी के तनाव में भगवान की पूजा और मंत्र जाप का विशेष महत्व होता है। पूजा और मंत्र जाप से मन को शान्ति तो मिलती ही है साथ ही भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन किसी मंत्र, बीज मंत्र या वैदिक मंत्र की महिमा सुनकर या पढ़ कर मनमाने ढंग से जप करने लगना ठीक नहीं है। उनका या तो कोई असर नहीं होता अथवा कई बार उलटा असर भी हो जाता है। बिना गुरु बीज मंत्रों का जाप नही करना चाहिए। केवल भगवान नाम जैसे राम, कृष्ण,दुर्गा, काली,लक्ष्मी, शिव आदि का जाप करे।अगर आप में गुरु बनाने की लगन होगी तो परमात्मा अपने आप गुरु से मिलवा देंगे बस व्याकुलता उच्च कोटि की होनी चाहिए।
#9911606568 #gurudev santosh tripathi
#Guru #Mantra #Naam #Diksha #explore